Sunday 26 July 2020

How Big is Our Solar System?




Age
4.568 billion years
Location
System mass
1.0014 Solar masses
Nearest star
·         Proxima Centauri (4.25 ly)
·         Alpha Centauri (4.37 ly)
Nearest known planetary system
Proxima Centauri system (4.25 ly)
Planetary system
Semi-major axis of outer known planet (Neptune)
30.10 AU
(4.5 bill. km; 2.8 bill. mi)
Distance to Kuiper cliff
50 AU
Populations
Stars
1 (Sun)
Known planets
3 universally accepted
2 more expected to be
796,354
Known comets
4,143
Identified rounded satellites
19 (5–6 likely in hydrostatic equilibrium)
Orbit about Galactic Center
Invariable-to-galactic plane inclination
60.19° (ecliptic)
Distance to Galactic Center
27,000 ± 1,000 ly
Orbital speed
220 km/s; 136 mps
Orbital period
225–250 myr
Star-related properties
≈5 AU
Distance to heliopause
≈120 AU
Hill sphere radius
≈1–3 ly



Comprehensive overview of the Solar System. The Sun, planets, dwarf planets and moons are at scale for their relative sizes, not for distances. A separate distance scale is at the bottom. Moons are listed near their planets by proximity of their orbits; only the largest moons are shown

Inner Solar System

The inner Solar System is the region comprising the terrestrial planets and the asteroid belt.  Composed mainly of silicates and metals, the objects of the inner Solar System are relatively close to the Sun; the radius of this entire region is less than the distance between the orbits of Jupiter and Saturn. This region is also within the frost line, which is a little less than 5 AU (about 700 million km) from the Sun.


Inner planets
The four terrestrial or inner planets have dense, rocky compositions, few or no moons, and no ring systems. They are composed largely of refractory minerals, such as the silicates—which form their crusts and mantles—and metals, such as iron and nickel, which form their cores. Three of the four inner planets (Venus, Earth and Mars) have atmospheres substantial enough to generate weather; all have impact craters and tectonic surface features, such as rift valleys and volcanoes. The term inner planet should not be confused with inferior planet, which designates those planets that are closer to the Sun than Earth is (i.e. Mercury and Venus). 


Mercury

Mercury (0.4 AU from the Sun) is the closest planet to the Sun and on average, all seven other planets. The smallest planet in the Solar System (0.055 M), Mercury has no natural satellites. Besides impact craters, its only known geological features are lobed ridges or rupes that were probably produced by a period of contraction early in its history. Mercury's very tenuous atmosphere consists of atoms blasted off its surface by the solar wind. Its relatively large iron core and thin mantle have not yet been adequately explained. Hypotheses include that its outer layers were stripped off by a giant impact, or that it was prevented from fully accreting by the young Sun's energy.

Venus

Venus (0.7 AU from the Sun) is close in size to Earth (0.815 M) and, like Earth, has a thick silicate mantle around an iron core, a substantial atmosphere, and evidence of internal geological activity. It is much drier than Earth, and its atmosphere is ninety times as dense. Venus has no natural satellites. It is the hottest planet, with surface temperatures over 400 °C (752 °F), most likely due to the amount of greenhouse gases in the atmosphere. No definitive evidence of current geological activity has been detected on Venus, but it has no magnetic field that would prevent depletion of its substantial atmosphere, which suggests that its atmosphere is being replenished by volcanic eruptions.

Earth

Earth (1 AU from the Sun) is the largest and densest of the inner planets, the only one known to have current geological activity, and the only place where life is known to exist. Its liquid hydrosphere is unique among the terrestrial planets, and it is the only planet where plate tectonics has been observed. Earth's atmosphere is radically different from those of the other planets, having been altered by the presence of life to contain 21% free oxygen. It has one natural satellite, the Moon, the only large satellite of a terrestrial planet in the Solar System.

Mars

Mars (1.5 AU from the Sun) is smaller than Earth and Venus (0.107 M). It has an atmosphere of mostly carbon dioxide with a surface pressure of 6.1 millibars (roughly 0.6% of that of Earth).Its surface, peppered with vast volcanoes, such as Olympus Mons, and rift valleys, such as Valles Marineris, shows geological activity that may have persisted until as recently as 2 million years ago. Its red colour comes from iron oxide (rust) in its soil. Mars has two tiny natural satellites (Deimos and Phobos) thought to be either captured asteroids, or ejected debris from a massive impact early in Mars's history

Outer Solar System

The outer region of the Solar System is home to the giant planets and their large moons. The centaurs and many short-period comets also orbit in this region. Due to their greater distance from the Sun, the solid objects in the outer Solar System contain a higher proportion of volatiles, such as water, ammonia, and methane than those of the inner Solar System because the lower temperatures allow these compounds to remain solid. 

Outer planets

The four outer planets, or giant planets (sometimes called Jovian planets), collectively make up 99% of the mass known to orbit the Sun. Jupiter and Saturn are together more than 400 times the mass of Earth and consist overwhelmingly of hydrogen and helium. Uranus and Neptune are far less massive—less than 20 Earth masses (M) each—and are composed primarily of ices. For these reasons, some astronomers suggest they belong in their own category, ice giants. All four giant planets have rings, although only Saturn's ring system is easily observed from Earth. The term superior planet designates planets outside Earth's orbit and thus includes both the outer planets and Mars.

Jupiter

Jupiter (5.2 AU), at 318 M, is 2.5 times the mass of all the other planets put together. It is composed largely of hydrogen and helium. Jupiter's strong internal heat creates semi-permanent features in its atmosphere, such as cloud bands and the Great Red Spot. Jupiter has 79 known satellites. The four largest, Ganymede, Callisto, Io, and Europa, show similarities to the terrestrial planets, such as volcanism and internal heating. Ganymede, the largest satellite in the Solar System, is larger than Mercury.

Saturn

Saturn (9.5 AU), distinguished by its extensive ring system, has several similarities to Jupiter, such as its atmospheric composition and magnetosphere. Although Saturn has 60% of Jupiter's volume, it is less than a third as massive, at 95 M. Saturn is the only planet of the Solar System that is less dense than water. The rings of Saturn are made up of small ice and rock particles. Saturn has 82 confirmed satellites composed largely of ice. Two of these, Titan and Enceladus, show signs of geological activity. Titan, the second-largest moon in the Solar System, is larger than Mercury and the only satellite in the Solar System with a substantial atmosphere.

Uranus

Uranus (19.2 AU), at 14 M, is the lightest of the outer planets. Uniquely among the planets, it orbits the Sun on its side; its axial tilt is over ninety degrees to the ecliptic. It has a much colder core than the other giant planets and radiates very little heat into space. Uranus has 27 known satellites, the largest ones being Titania, Oberon, Umbriel, Ariel, and Miranda.

Neptune

Neptune (30.1 AU), though slightly smaller than Uranus, is more massive (17 M) and hence more dense. It radiates more internal heat, but not as much as Jupiter or Saturn.[103] Neptune has 14 known satellites. The largest, Triton, is geologically active, with geysers of liquid nitrogen.[104] Triton is the only large satellite with a retrograde orbit. Neptune is accompanied in its orbit by several minor planets, termed Neptune trojans, that are in 1:1 resonance with it. 


Unit Conversions III
1 Astronomical Unit =  1.0 AU = 1.49 x 108 kilometers
1 Parsec = 3.26 Light years = 3 x 1018 centimeters = 206,265AU
1 Watt = 107 ergs/sec 1 Star = 2 x 10 33 grams 
 1 Yard = 36 inches          
 1 meter = 39.37 inches    
 1 mile = 5,280 feet 1 Liter = 1000 cm3      
 1 inch = 2.54 centimeters 1 kilogram = 2.2 pounds
 1 Gallon = 3.78 Liters    1 kilometer = 0.62 miles 



   
  1) Length of  a year.            31,560,000.0  seconds                Answer:  3.156 x 107 seconds

2) Speed of light:        299,792.4 kilometers/sec
 Answer: 2.997924 x 105 km/sec 

3) Mass of the sun:                1,989,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000   grams                Answer:  1.989 x 10 power33 grams 

4) Mass of Earth:           5,974,000,000,000,000,000,000,000 kilograms                Answer:  5.974 x 10 power 24 kg 

5) One light-year :             9,460,500,000,000  kilometers                Answer:  9.4605 x 10 power12 km 

6) Power output of sun :            382,700,000,000,000,000,000,000,000  watts Answer: 3.827 x 10 power 26 watts 

7) Mass of an electron:                   0.00000000000000000000000000000091096 kilograms                Answer: 9.10power 96 x 10-31 kg 

8) Energy equivalent of one electron-Volt :                            0.00000000000000000016022 joules Answer: 1.6022 x 10power -19 Joules 

9) Ratio of proton to electron mass:    1,836.2 Answer; 1.8362 x 10power

10) Planck's Constant:     0.000000000000000000000000006626068  ergs seconds                Answer: 6.626068 x 10power-27 ergs seconds 

11) Radius of hydrogen atom :                                    0.00000000529177 centimeters    Answer: 5.29177 x 10power-9 cm 

12) Radius of Earth's orbit:                    14,959,789,200,000  centimeters Answer: 1.49597892 x 10 power13 cm 

13) Smallest unit of physical distance:  0.0000000000000000000000000000000016  centimeters                Answer: 1.6 x 10power -33 cm

14) Diameter of Visible Universe:  26,000,000,000,000,000,000,000,000,000 centimeters Answer; 2.6 x 10 power28 cm 


Thursday 23 July 2020

LAC के संदर्भ में Chine के दावे में अंतर

 Pangong Tso  झील, गलवान घाटी, LAC




चर्चा में क्यों?

वर्ष 1960 की भारत-चीन सीमा वार्ता के आधिकारिक दस्तावेज़ के अनुसार, वर्तमान में चीनी सैनिक पैंगोंग त्सो (Pangong Tso) और गलवान घाटी (Galwan Valley) में वर्ष 1960 के अपने दावे वाले क्षेत्र से बहुत आगे आ गए हैं। 

Main Point :

  • 15 जून, 2020 को गलवान नदी के घुमाव के पास चीनी सैनिकों द्वारा टेंट लगाने के कारण दोनों पक्षों में हुई हिंसक झड़पों में 20 भारतीय और कई (संख्या अज्ञात) चीनी सैनिकों की मृत्यु हो गई। 
  • आधिकारिक दस्तावेज़ के अनुसार, यह स्थान वर्ष 1960 में क्षेत्र में चीन के दावे से बहुत बाहर है।
  • आधिकारिक दस्तावेज़ ‘वास्तविक नियंत्रण रेखा’ (Line of Actual Control- LAC) की स्थिति के संदर्भ में चीन के दावे का खंडन करते हैं। 
  • साथ ही यह हाल ही में कुछ शीर्ष भारतीय अधिकारियों द्वरा दिए गए बयान पर भी प्रश्न उठाते हैं, जिसमें कहा गया कि चीनी सेना भारतीय क्षेत्र में नहीं मौजूद है।

वर्तमान सीमा समस्या:

  • पैंगोंग त्सो (Pangong Tso)  क्षेत्र में LAC के संदर्भ में चीन की वर्तमान दावे और आधिकारिक दस्तावेज़ों में दर्ज इसकी अवस्थिति की तुलना करने पर स्पष्ट होता है कि वर्ष 1960 के बाद से चीन LAC से 8 किमी पश्चिम के क्षेत्र में दाखिल हो चुका है।
  • चीन के हालिया दावे के अनुसार, फिंगर 4 (Finger 4) तक का हिस्सा चीनी अधिकार क्षेत्र में आता है जबकि भारत फिंगर 8 को LAC की वास्तविक भौतिक स्थिति बताता है। 
    •  पैंगोंग झील के तट पर स्थित पर्वत स्कंदों (Mountain Spurs) को ‘फिंगर’ के नाम से संबोधित किया जाता है। इस क्षेत्र में ऐसे 8 पर्वत स्कंद हैं जो 1-8 तक पश्चिम से लेकर पूर्व की तरफ फैले हैं।
  • इससे पहले भी चीन ने वर्ष 1999 में फिंगर-4 तक एक सड़क का निर्माण कर क्षेत्र पर अपने प्रभुत्त्व को स्थापित किया था, परंतु हाल ही में चीन फिंगर-8 पर स्थित LAC तक भारत के संपर्क को पूरी तरह रोकते हुए प्रभावी रूप से 8 किमी पश्चिम की तरफ आ गया है। 
  • चार दौर की कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता के बाद चीन की सेना फिंगर 4 से फिंगर 5 पर पीछे हट गई है, जबकि भारतीय सेना पश्चिम की तरफ आते हुए फिंगर 2 पर आ गई।  


सीमा वार्ता:

  • केंद्रीय विदेश मंत्रालय द्वारा प्रकाशित दस्तावेज़ों के अनुसार, वर्ष 1960 की सीमा वार्ता के समय चीन ने क्षेत्र में अपने अधिकार क्षेत्र के दावे को रेखांकित/स्पष्ट किया था।
  • वर्ष 1960 में दिल्ली में भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और चीन के शीर्ष नेता ‘झोउ एनलाई’ (Zhou Enlai) के बीच हुई सीमा वार्ता के दौरान इस गतिरोध को रोकने में असफल होने के बाद यह निर्णय लिया गया कि दोनों पक्षों के अधिकारी दोनों पक्षों के दावों के समर्थन के लिये एक दूसरे के तथ्यात्मक दस्तावेज़ों की जाँच के लिये पुनः मिलेंगे।
  • इसके पश्चात दोनों पक्षों के बीच 3 दौर की बैठकों का आयोजन किया गया। 
  • इसके तहत 15 जून, 1960 से 25 जुलाई, 1960 के बीच बीजिंग में पहले दौर की बैठक , 19 अगस्त, 1960 से 5 अक्तूबर, 1960 तक दिल्ली में दूसरे दौर की बैठक का आयोजन किया गया। 
  • 12 दिसंबर, 1960 को रंगून (वर्तमान यांगून ) में आयोजित तीसरे दौर की बैठक में एक आधिकारिक रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किये गए
  • इस रिपोर्ट में चीन द्वारा LAC की अवस्थिति के संदर्भ में स्वीकार किये गए निर्देशांक (देशांतर 78 डिग्री 49 मिनट पूर्व, अक्षांश 33 डिग्री 44 मिनट उत्तर) फिंगर 8 के क्षेत्र के आस-पास के हैं।
  • इसी प्रकार वर्तमान में चीन वर्ष 1960 की रिपोर्ट में गलवान घाटी में LAC की अवस्थिति के संदर्भ में गए निर्देशांक वाले क्षेत्र से काफी आगे आ चुका है।  
  • वर्ष 1960 के दस्तावेजों के अनुसार, गलवान घाटी में LAC गलवान नदी के मोड़ जिसे Y-नाला (Y-Nallah) भी कहते हैं, के पूर्वी भाग से होकर गुजरती थी।
    • भारत और चीन के सैनिकों के बीच हालिया झड़प Y-नाला क्षेत्र में ही हुई थी।

चीन की बढती आक्रामकता का कारण:

  • भारत और अमेरिका के बीच परस्पर सहयोग में वृद्धि को सीमा पर चीन की बढ़ती आक्रामकता का एक कारण माना जा सकता है।
  • पिछले वर्ष भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने और अप्रैल 2020 में भारत की थल सीमा से सटे देशों से आने वाले ‘प्रत्यक्ष विदेशी निवेश’ (Foreign Direct Investment- FDI) पर नियम सख्त करने के भारत सरकार के निर्णय से भारत-चीन तनाव में वृद्धि हुई थी। 
  • भारत द्वारा सीमा से सटे क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे को सुदृढ़ करने (जैसे-दारबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी' सड़क का निर्माण) और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत के बढ़ते वर्चस्व से भी चीन संतुष्ट नहीं रहा है।  

आगे की राह:

  • हाल के वर्षों में LAC के आस-पास रणनीतिक बुनियादी ढाँचे के विकास में महत्त्वपूर्ण प्रगति हुई है, जिससे सीमा पर स्थिति सुदूर और दुर्गम गश्ती इलाकों में सेना का वर्चस्व बड़ा है।
  • भारत को इलेक्ट्रानिक उत्पादों और ‘सक्रिय दवा सामग्री(Active Pharmaceutical Ingredient-API)  जैसे अन्य महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में चीनी आयात पर निर्भरता को शीघ्र ही कम करने का प्रयास करना चाहिये।
  • सीमा पर हिंसक झड़पों को रोकने के लिये द्विपक्षीय बैठकों के अतिरिक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की आक्रामकता को नियंत्रित करने के लिये ‘क्वाड’ (QUAD) जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचों के माध्यम से अपनी सैन्य क्षमता और सक्रियता को बढ़ाया जाना चाहिये







COVID-19 महामारी में ग्राम पंचायतों का प्रशासन


पंचायतों के प्रशासन पर COVID-19 महामारी का प्रभाव, भारत में पंचायती राज व्यवस्था के विभिन्न पहलू

चर्चा में क्यों?
हाल ही में बॉम्बे उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार को ग्राम पंचायतों के लिये प्रशासक की नियुक्ति करते समय निजी व्यक्तियों की अपेक्षा सरकारी अधिकारियों को प्राथमिकता देने का अंतरिम आदेश दिया है।
प्रमुख बिंदु
§  गौरतलब है कि महाराष्ट्र में तकरीबन 14000 ग्राम पंचायतों के चुनाव कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण स्थगित कर दिये गए हैं, ऐसे में बॉम्बे उच्च न्यायालय ने राज्य भर में ग्राम पंचायतों के प्रशासन को सुचारु रूप से चलाने के लिये यह अंतरिम आदेश दिया है।
§  हालाँकि इस मामले से संबंधित सभी याचिकाओं की सुनवाई बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा सामूहिक तौर पर जल्द ही की जाएगी।
§  विवाद
o    दरअसल बॉम्बे उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति नितिन जामदार और न्यायमूर्ति अभय आहूजा की खंडपीठ राज्य में महाराष्ट्र सरकार द्वारा 25 जून को जारी अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे थे, जिसके माध्यम से राज्य सरकार ने महाराष्ट्र ग्राम पंचायत अधिनियम की धारा 151 (1) (a) में संशोधन किया था।
o    राज्य सरकार के इस अध्यादेश के पश्चात् राज्य ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 13 जुलाई को एक सरकारी संकल्प जारी किया गया, जिसके द्वारा संबंधित ज़िला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEOs) को अपने क्षेत्राधिकार में स्थित सभी ग्राम पंचायतों के लिये किसी भी व्यक्ति को ग्राम प्रशासक की नियुक्ति करने का अधिकार दिया गया।
o    साथ ही इस सरकारी प्रस्ताव में ज़िला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEOs) को यह भी निर्देश दिया गया कि वे इस कार्य के लिये ज़िला संरक्षक मंत्री (District Guardian Minister) की भी सहायता लें।
o    इसके बाद राज्य ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 14 जुलाई को एक अन्य सरकारी संकल्प (GR) जारी किया गया, जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया कि किसी भी व्यक्ति को बिना किसी पूर्व अनुभव के प्रशासक के पद पर नियुक्त किया जा सकता है।
o    इन आदेशों के बाद राज्य की कई ग्राम पंचायतों ने बॉम्बे उच्च न्यायालय में याचिका दायर की, जिसमें सरकार के इन आदेशों को चुनौती दी गई।
पृष्ठभूमि 
§  देश भर में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी का प्रसार तेज़ी से होता जा रहा है और महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, राज्य में वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3 लाख को भी पार कर गई है।
§  महामारी की इस गंभीर स्थिति में ग्राम पंचायतों के चुनावों का संचालन करना संभव नहीं है, किंतु यदि चुनाव नहीं किये जाते हैं तो इससे राज्य की ग्राम पंचायतों का संचालन और उनका कामकाज प्रभावित होगा, ऐसे में सरकार ने ग्राम पंचायतों के प्रशासन के लिये प्रशासक की नियुक्ति का निर्णय लिया था।
§  गौरतलब है कि महाराष्ट्र ग्राम पंचायत अधिनियम, 1959 में भी इस बात का प्रावधान किया गया है कि यदि किसी कारणवश निवर्तमान ग्राम पंचायत स्थगित हो जाती है, तो राज्य सरकार ग्राम पंचायत के प्रशासन के लिये एक प्रशासक की नियुक्ति करेगी और यह प्रशासक तब तक कार्य करेगा जब तक नई पंचायत गठित नहीं हो जाती है।

§  याचिकाकर्त्ताओं का पक्ष
o    याचिकाकर्त्ताओं के अनुसार, कानून में कहीं भी ग्राम पंचायत के प्रशासक के तौर पर निजी प्रशासकों की नियुक्तियों की अनुमति नहीं दी गई है और इस तरह की सामूहिक नियुक्तियों का स्थानीय शासन पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
o    गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न विभागों में पर्याप्त मात्रा में सरकारी अधिकारी मौज़ूदा हैं, जिन्हें इस कार्य के लिये प्रशासक के रूप में नियुक्त किया जाता है, किंतु इसके बावजूद निजी प्रशासकों की नियुक्ति की अनुमति देना ज़ाहिर तौर पर एक राजनीतिक कदम प्रतीत हो रहा है।
o    राज्य में सदैव ही सरकारी अधिकारियों को प्रशासक के तौर पर नियुक्त करने की प्रथा रही है।
§  राज्य सरकार का पक्ष
o    इस संबंध में बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा जारी अंतरिम आदेश का विरोध करते हुए राज्य के महाधिवक्ता (Advocate-General) ने कहा कि यदि प्रशासकों की नियुक्ति नहीं की जाती है तो इससे ग्राम पंचायतों के प्रशासन में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
o    सरकार का प्रतिनिधित्त्व कर रहे राज्य के महाधिवक्ता ने कहा कि राज्य में काफी बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतें मौजूद हैं और राज्य के सरकारी अधिकारी पहले से ही काम के अत्यधिक बोझ के तले दबे हुए हैंजिसके कारण उन्हें इस पद पर नियुक्त नहीं किया जा सकता है।
§  उच्च न्यायालय का निर्णय
o    न्यायालय ने कहा कि कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में चुनाव कराना संभव नहीं है, ऐसे में यदि ग्राम पंचायत के प्रशासक की नियुक्त नहीं की जाती है, तो इससे ग्राम पंचायतों का कामकाज प्रभावित होगा।
o    न्यायालय ने स्पष्ट किया कि इस बात का कोई भी कारण नहीं है कि सरकारी अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को ग्राम पंचायत के प्रशासक के रूप में क्यों न नियुक्त किया जाए।
o    न्यायालय ने अंतरिम आदेश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी अध्यादेश के तहत नियुक्त किया जाने वाला प्रशासक, सरकारी कर्मचारी या स्थानीय प्रशासन का अधिकारी होना चाहिये।
o    न्यायालय द्वारा जारी अंतरिम आदेश के अनुसार, यदि इस कार्य के लिये किसी भी ग्राम पंचायत में निजी प्रशासक की नियुक्ति जाती है तो राज्य को इस संबंध में एक लिखित स्पष्टीकरण देना होगा।
o    हालाँकि यह उच्च न्यायालय का केवल अंतरिम आदेश (Interim Order) है और इस मामले की सुनवाई बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा जल्द ही की जाएगी।
निष्कर्ष
ग्राम पंचायतों के लिये प्रशासकों को नियुक्त करने का निर्णय राज्य में ग्राम पंचायतों का सुचारु प्रशासन सुनिश्चित करेगा, किंतु राज्य ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी आदेश राजनीतिक मंशा से प्रेरित प्रतीत होते हैं, आवश्यक है कि उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाए और ग्राम पंचायत के प्रशासक की नियुक्ति में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।

भारत में आय असमानता के कारण. सामाजिक असमानता और इसके कारण

Causes of Income Inequality in India भारत में आय असमानता के कारण:- According to the United Nations, ‘the state of not being equal, especiall...